चंडीगढ़: पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर हैरान कर देने वाली घटना हुई है. पंजाब के गुरदासपुर के एक गांव में सरपंच चुनाव को लेकर 2 करोड़ रुपये की बोली लगी है. यह बोली सरपंच बनने के लिए लगाई गई है. खबर के मुताबिक, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के गांव हरदोवाल कलां में सरपंच पद के लिए 2 करोड़ की बोली लगाए जाने की चर्चा पूरे पंजाब में हो रही है.
पिछले कई दिनों से पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद पंजाब में लाखों-करोड़ों की बोली लगाकर सरपंच चुने जाने के कई मामले सामने आए हैं. इसके बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में इसके खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में हाई कोर्ट से पंचायत चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कराए जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.
दो दिन पहले गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक हलके के गांव हरदोवाल खुर्द कलां में खुद को भाजपा समर्थक बताने वाले आत्मा सिंह ने गांव के लोगों के बीच और दूसरी पार्टियों के सामने 2 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाई और कहा कि, पिछले साल 50 लाख की बोली लगी थी और फिर सबसे ऊंची बोली लगाने वाले सरपंच को चुना गया था.