दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में ग्वालियर की नर्सिंग स्टूडेंट ने ड्रिप में जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी जान, मोबाइल से खुलेंगे राज! - Nursing Student suspicious death

Nursing Student suspicious death: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की निकिता पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर के ए-ब्लॉक में एक पीजी में तीसरी मंजिल पर रहती थी. उसने ड्रिप में जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान दे दी. वो अपने कमरे में अकेली थी. उसकी दोनों सहेलियां रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर गईं थीं. पुलिस ने परिवार को जानकारी दे दी है.

नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत
नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत (FILE PHOTO, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 9:53 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव एक पीजी से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय निकिता पुत्री दविन्दर सिंह के रूप में हुई है. निकिता मूल रूप से गली नंबर-2, गोल पहाड़िया, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी और न्यू अशोक नगर इलाके के एक पीजी में रहती थी.

सोमवार शाम को उसका शव पीजी के कमरे से बरामद हुआ है. डीसीपी का कहना कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्रिप के माध्यम से जहरीला इंजेक्शन लगाकर निकिता ने जान दी है. उसने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच की जा रही है. कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. जांच में सामने आया है कि निकिता के साथ उसके कमरे में दो लड़कियां शैली और कविता भी रहती थी. जो घटना से तीन-चार दिन पहले रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर गई हुई है. घटनास्थल का क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से निरीक्षण भी कराया गया है. पीजी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया गया है. पीजी में रहने वाले और छात्र-छात्राओं से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, मृत छात्रा बंद कमरे में बेहोश पड़ी थी. दरवाजे को जबरदस्ती खोलने पर पाया कि छात्रा के हाथ में एक कैनुला और छत के पंखे से लटकी हुई दो ड्रिप लगी हुई है. सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (CATS) मेडिकल स्टाफ छात्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS के न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने किया सुसाइड, ड्रग की ओवरडोज से मौत की आशंका - Delhi AIIMS doctor commits suicide

ये भी पढ़ें-अटल सेतु से महिला कर रही थी सुसाइड की कोशिश, कैब ड्राइवर ने पीछे से पकड़े बाल फिर...

Last Updated : Aug 20, 2024, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details