नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव एक पीजी से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय निकिता पुत्री दविन्दर सिंह के रूप में हुई है. निकिता मूल रूप से गली नंबर-2, गोल पहाड़िया, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी और न्यू अशोक नगर इलाके के एक पीजी में रहती थी.
सोमवार शाम को उसका शव पीजी के कमरे से बरामद हुआ है. डीसीपी का कहना कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्रिप के माध्यम से जहरीला इंजेक्शन लगाकर निकिता ने जान दी है. उसने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच की जा रही है. कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. जांच में सामने आया है कि निकिता के साथ उसके कमरे में दो लड़कियां शैली और कविता भी रहती थी. जो घटना से तीन-चार दिन पहले रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर गई हुई है. घटनास्थल का क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से निरीक्षण भी कराया गया है. पीजी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया गया है. पीजी में रहने वाले और छात्र-छात्राओं से पूछताछ की जा रही है.