नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके के रवि नगर में नवजात बच्ची की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. 6 दिन की मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में बच्ची की मां को गिरफ्तार किया गया है. जानिए- कैसा खुला मामला..
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 5:30 के करीब पीसीआर कॉल हुई थी जिसमें 6 दिन की बच्ची के गुम होने की जानकारी दी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और इस दौरान मौके पर बच्ची की मां जिसकी उम्र लगभग 28 साल है ने पुलिस को बताया कि बीती रात ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आई थी और लगभग 2:30 बजे के करीब वह बच्ची को साथ लेकर सोई थी लेकिन जब उसकी नींद सुबह तकरीबन 4:30 बजे खुली तो बच्ची उसके पास नहीं थी.
पड़ोसियों ने बताया कैसे पता चला कि बच्ची को मारा गया है (Source: ETV BHARAT) टांके कटवाने के बहाने से घर से बाहर निकली थी
पुलिस ने बच्ची की तलाश में फौरन टीमें गठित की और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया. जब पुलिस की छानबीन चल रही थी ठीक उसी वक्त आरोपी मां ने पुलिस से कहा कि उसे टांके कटवाने के लिए अस्पताल जाना है. इस बात को सुनकर हैरानी हुई लेकिन उसे जाने दिया गया.
इस दौरान पुलिस ने आसपास की छत पर भी जांच की, घर के ठीक बगल वाली छत जो मकान एक मंजिला बना हुआ है, पर एक बैग पुलिस को दिखा. बैग को खोलने पर उसमें बच्ची की डेडबॉडी मिली. बच्ची की मां पर शक हुआ और फौरन पुलिस टीमें हॉस्पिटल, आसपास के बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और उसके ससुराल भेजी गई. इस दौरान महिला पुलिस के हाथ आ गई और जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी ही बच्ची की हत्या की बात कबूल ली.
बच्ची को पहले दूध पिलाया फिर घोंट दिया गला
पूछताछ में उसने जो पुलिस को बताया वह काफी चौंकाने वाला था. उसने बताया कि यह उसकी चौथी लड़की थी जिसमें से दो पहले ही मर चुकी हैं और लगातार बच्ची होने की वजह से समाज में उसे काफी कुछ सुनने को मिल रहा था और उसने ये भी बताया कि जब वह बच्ची को रात में दूध पिला रही थी तो इस बात से उसे काफी ग्लानि हो रही थी. इसके बाद उसने बच्ची का गला घोंट दिया. एक थैली में डालकर उसे बगल वाली छत पर फेंक दिया. इस बात की जानकारी उसने घर के किसी सदस्य को नहीं दी थी. घर के लोगों को बताया कि बच्ची गायब हो गई है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल बच्ची का पोस्टमार्टम करा कर हत्या की और पुख्ता वजह का पता लग रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में शर्मसार करने वाली घटना; मां ने 6 दिन की बच्ची को मार डाला, बैग में रखकर पड़ोसी की छत पर फेंका, चौथी बेटी थी
ये भी पढ़ें-मां की मामूली डांट पर घर छोड़ कर निकली मासूम, जानिए कहां मिली