दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, साथी फरार - NOIDA POLICE ENCOUNTER - NOIDA POLICE ENCOUNTER

NOIDA POLICE: NCR में इन दिनों अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नाके लगाकर गश्ती कर रही है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 113 में एनकाउंटर कर एक 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरफ्तार अपराधी का साथी भागने में कामयाब हुआ है जिसे पुलिस तलाश रही है.

25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 1:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करने के लिए नोएडा के थाना सेक्टर 113 की पुलिस इलाके में गश्ती पर थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर FNG रोड के पास दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए. जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए तेज गति से भाग निकले. जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. शुरुआती पूछताछ और जांच में सामने आया कि घायल बदमाश 25000 का इनामी है. वहीं मौका पाकर उसका साथी फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा कांबिंग की जा रही है. घायल बदमाश को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)

जिस बदमाश को पुलिस की गोली लगी उसकी पहचान प्रकाश उर्फ चूहा पुत्र झब्बा लाल के रूप में हुई है जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ही 4 लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए है.

घायल बदमाश का साथी मनीष जो कल्याणपुरी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है. घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है.

एडिशनल डीसीपी का कहना
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है और इसके ऊपर अब तक की जांच में करीब 12 मुकदमे निकल कर सामने आए हैं. यह नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम करता है. इससे पूर्व यह कई बार जेल जा चुका है . इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नोएडा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए दो बदमाशों की निशानदेही पर दो और बदमाश गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

ये भी पढ़ें-पकड़ा गया बेंगलुरु में चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

Last Updated : Jun 20, 2024, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details