उत्तर कन्नड़: कर्नाटक में गुब्बारे ने एक 13 साल के लड़के की जान ले ली. मामला उत्तर कन्नड़ जिले क हलियाल तालुक के जोगनकोप्पा गांव की है. खबर के मुताबिक, जोगनकोप्पा गांव के सरकारी प्राथिमिक विद्यालय में कक्षा 7वीं का छात्र नवीन नारायण बेलगामवाकर रविवार को घर में गुब्बारे से खेल रहा था.
घर में गुब्बारा फुलाते समय लड़के के मुंह के अंदर चला गया और गले में जाकर फंस गया. जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर गए.
डॉक्टरों ने बच्चे के गले में फंसा गुब्बारा तो निकाल दिया लेकिन बच्चे की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्चे को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी तरफ बच्चे के गले में गुब्बारा फंसने के मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
ध्यान देने वाली योग्य बात यह है कि, अगर बच्चा खेल रहा है तो परिवार वालों का दायित्व है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें. किसी भी अनहोनी को टालने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें:इस महिला की बहादुरी को सलाम ! पति को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ गई