देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थिति सहस्त्रताल ट्रैक पर मौसम खराब होने के बाद फंसे 10 ट्रेकर्स का रेस्क्यू कर लिया गया है, जिसमें से 8 को देहरादून के जिला हॉस्पिटल कोरोनेशन में भर्ती कराया गया है. वहीं दो ट्रेकर्स नजदीक के बेस हॉस्पिटल में सुरक्षित है. वहीं 9 ट्रेकर्स की मौत हो चुकी है, जिसमें से पांच के शव ही अभीतक बरामद किए गए है.
जिन 8 ट्रेकर्स को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. ट्रैकिंग दल की सदस्य रही स्मृति डोलस ने बताया कि सहस्त्रताल ट्रैक से वापस लौटते समय ये घटना घटी है. रास्ते में बर्फबारी के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. जिसके बाद सभी रास्ता भटक गए.
वहीं, कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि सहस्त्रताल ट्रैक से रेस्क्यू किए गए 8 ट्रेकर्स को यहां भर्ती किया गया है. सभी ट्रेकर्स कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाले है. हॉस्पिटल के सर्जन और फिजिशियन की निगरानी में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया. किसी को भी कोई मानसिक और शारीरिक तौर पर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सभी को केयर सुपरविजन के तौर पर एडमिट किया गया है. जैसे ही सभी ट्रैकर पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
रेस्क्यू किये गये 11 ट्रेकर्स-
- जय प्रकाश वीएस उम्र- 61 वर्ष, निवासी गिरी नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
- भरत वी0, उम्र- 53 वर्ष, निवासी हम्पी नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
- अनिल भटा, उम्र- 52, निवासी जोप नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
- मधुकिरन रेडी, उम्र- 52, निवासी बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
- शीना लक्ष्मी, उम्र- 48, निवासी के.आर0पुरम बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
- शौम्या के0, उम्र- 31 वर्ष, निवासी बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
- शिवा ज्योति, उम्र- 45, निवासी एच0एस0आर0 बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
- विनायक एम0के0, उम्र- 47, निवासी प्रीस्टीज सिटी, बैंगलोर (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
- श्रीरामल्लु सुधाकर, उम्र- 64, निवासी एसआरके नगर बैंगलोर (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
- विवेक श्रीधर, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- बैंगलोर (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
- स्मूर्ति प्रकाश डोलास, उम्र- 45, निवासी पूणे, महाराष्ट्र (वर्तमान में देहरादून में)