झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

8 माह की बच्ची को 90 हजार में बेचा, शातिरों ने मां को फुसलाकर मासूम का किया सौदा - रामगढ़ में बच्ची की खरीद फरोख्त

8 month old girl sold for 90 thousand. रामगढ़ में एक 8 माह की बच्ची का सौदा 90 हजार रुपए में कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

8 month old girl sold for 90 thousand
8 month old girl sold for 90 thousand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 10:57 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 6:24 AM IST

रामगढ़ थाना प्रभारी का बयान

रामगढ़: एक 8 महीने की बच्ची की 90 हजार रुपए में खरीद फरोख्त मामले में 2 महिलाओं और एक पुरुष को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने बच्ची को बरामद कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया दिया, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने मासूम को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

रामगढ़ थाना में दिए गए आवेदन में बच्ची के पिता राहुल साहनी ने बताया कि वह ऑटो चलाकर अपना और अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता है. करीब 04 महीने पहले एक दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था, जिसके बाद से वह घर में ही रहता है. राहुल के अनुसार दिसंबर 2023 में उसकी पत्नी अपनी 8 माह की बच्ची अनन्या को लेकर अपने मायके हजारीबाग गयी थी. लेकिन 11 फरवरी 2024 को जब उसकी पत्नी वापस घर आयी तो मेरी बच्ची अनन्या कुमारी उसके साथ नहीं थी.

बच्ची के पिता राहुल सहनी के अनुसार, पत्नी के मायके से लौटने के बाद जब उसने अपनी बच्ची के बारे में पूछा तो पत्नी बताया कि कुछ दिन पहले राहुल कुमार राम जो बरकाकाना, गांधी मैदान का रहने वाला है वह और रीता देवी नाम की महिला ने उससे संपर्क किया था. उन दोनों ने कहा कि उसके पति का पैर टूट गया है और उनकी स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में वे बच्ची का पालन-पोषण अच्छी तरह से नहीं कर सकते हैं. ऐसे में बच्ची को हमें दे दो हम दोनों उसका लालन-पालन करेंगे और जब तुम्हारा पति ठीक हो जाएगा तो बच्ची को वापस ले जाना. जिसके बाद उसने बच्ची को उन्हें सौंप दिया.

राहुल सहनी पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी ने रामगढ़ टेकर स्टैंड के पास अनन्या कुमारी को उन दोनो को सौंप दिया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को काफी डांटा और बच्ची को खोजने के लिए निकल गया. जब उसने राहुल कुमार और रीता देवी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्ची को 90 हजार रुपए में रीना कुमारी और गौतम कुमार राम को बेच दिया है.

बच्ची के पिता का आरोप है कि राहुल कुमार और रीता देवी ने उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर उससे मेरी बच्ची को लेकर उसे रीना कुमारी एवं गौतम कुमार को बेच दिया. रीना कुमारी और गौतम कुमार राम, राहुल कुमार राम उर्फ अमन कुमार के जीजा और बहन लगते हैं.

रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि 8 माह की बच्ची का अपहरण कर भेज देने की बात सामने आई थी बच्ची के पिता राहुल ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद कांड दर्ज कर भुरकुंडा से बच्ची को बरामद किया गया. कागजी कार्रवाई के बाद बच्चों के पिता को बच्ची सौंप दिया गया. इसके बाद बच्ची खरीद फरोख्त मामले में तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है. बच्ची को खुद उसकी मां ने बेचा है या फिर उसकी गरीबी का हवाला देकर बहला फुसलाकर बच्ची के पालन पोषण का हवाला देकर बेच दिया गया है, इस बिंदु पर जांच चल रही है. इस मामले में फिलहाल एक एक अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

मानव तस्करी रैकेट का खुलासा, दिल्ली और हरियाणा से साहिबगंज की 14 नाबालिग मुक्त

रांची में डेढ़ साल का अगवा बच्चा बरामद, बच्चे की खरीद फरोख्त का रैकेट शामिल होने का अंदेशा

झारखंड की लड़कियां दिल्ली और हरियाणा से रेस्क्यू, मानव तस्करी की शिकार हुई थीं सभी नाबालिग

बालिका संरक्षण को लेकर लातेहार पुलिस का अभियान, मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को पहुंचा रहे घर

Last Updated : Feb 15, 2024, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details