दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के 8 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना - 8 High Courts new Chief Justices

8 High Courts new Chief Justices, केंद्र सरकार ने देश के 8 हाईकोर्ट में नए चीफ नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. इसकी जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर पोस्ट कर दी. पढ़िए पूरी खबर...

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 8:20 PM IST

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने शनिवार को देश के 8 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों के नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. इसी क्रम में कॉलेजियम ने दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, मध्य प्रदेश, केरल, मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की है.

इस संबंध में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स में पोस्ट कर कहा है कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति उच्च न्यायालयों के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति/स्थानांतरण करते हुए प्रसन्न हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है. दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंद्र प्रसन्ना मुखर्जी को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है.

इसी तरह बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नितिन मधुकर जामदार को केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी रबस्तान को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्रीराम कल्पना राजेंद्रन को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव को झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- कॉलेजियम के दोबारा सिफारिश के बाद भी नियुक्ति नहीं करने पर SC ने केंद्र से जानकारी मांगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details