हैदराबाद:आज पूरे देश ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, हर तरफ राष्ट्रीय पर्व की धूम रही. वाघा बॉर्डर पर, हर साल की तरह इस साल भी, पूरी आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े.
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं, बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई.
वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति का ज्वार
अटारी-वाघा बॉर्डर पर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तिरंगा फहराया. बीएसएफ कमांडेंट हर्ष नंदन जोशी ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. कमांडेंट जोशी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनका मुंह मीठा कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी देश की सुरक्षा व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो.
उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ के जवान उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं. वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का समारोह हमेशा ही देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत होता है, और इस साल भी यह अपवाद नहीं रहा.
तमिलनाडु और महाराष्ट्र में समारोह
चेन्नई के मरीना बीच पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी उपस्थित थे. वहीं, कोयंबटूर जिले के कलेक्टर क्रांतिकुमार पाडी ने वी.ओ.सी मैदान में ध्वजारोहण किया. झंडा फहराने के बाद उन्होंने रंग-बिरंगे गुब्बारे और कबूतर आसमान में छोड़े, जिसने समारोह को और भी खास बना दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस की सलामी स्वीकार की और शहीदों के परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कलात्मक प्रस्तुतियां दी गईं, जो पूरे कार्यक्रम का आकर्षण रहीं.
मुंबई में, मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल 3 के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में डीसीपी जयंत बजबले ने झंडा फहराया. कार्यक्रम में विभिन्न पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर इस अवसर पर देशभक्ति का उत्सव मनाया और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया. समारोह के दौरान डीसीपी ने पुलिसकर्मियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
स्वर्णिम भारत - विरासत और विकास
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य विषय "स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास" है. इस विषय का उद्देश्य देश की प्रगति और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करना है. यह विषय हमें अपनी समृद्ध विरासत को संजोने और भविष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश देता है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी गणतंत्र दिवस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महल स्थित केंद्रीय कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर संघचालक राजेश लोया ने किया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली. कार्यक्रम में संघ के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए.
यह भी पढ़ें-लाइव प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं