बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित सिलिकॉन सिटी में एक दुखद घटना घटी है, जहां एक वृद्ध महिला आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो गई. अचानक आवारा कुत्तों के अचानक हुए इस हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती करवाते समय उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह गंगामनागुडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जलाहल्ली वायुसेना बेस के 7वें आवासीय शिविर में घटी. मृतक वृद्ध महिला का नाम राजदुलारी सिन्हा है. उनकी उम्र 76 साल बताई जा रही है.
एयरबेस परिसर में टहल रही थी बुजुर्ग महिला
रिटायर टीचर राजदुलारी सिन्हा आज सुबह एयरबेस परिसर में टहल रही थीं, तभी 10 से 12 कुत्तों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को तुरंत एमएस रामैया अस्पताल में ले जाया गया. इसी बीच उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने प्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया
पुलिक के मुताबिक मृतका महिला का दामाद जलाहल्ली एयरबेस में कार्यरत था और उसकी शिकायत के आधार पर गंगमनागुड़ी पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीबीएमपी से आवारा कुत्तों के आतंक पर नियंत्रण करने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें-50 साल से लॉटरी खरीद रहा था शख्स, आखिर में काम आया 'लेडी लक', बुढ़ापे में खुली किस्मत