बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

NEET पेपर लीक के 7 आरोपियों की पटना के CBI कोर्ट में पेशी, 4 आरोपियों की रिमांड बढ़ी - NEET leak paper case - NEET LEAK PAPER CASE

NEET LEAK PAPER CASE: नीट पेपर लीक मामले में बिहार और झारखंड से गिरफ्तार हुए 8 आरोपियों की रिमांड 4 जुलाई को खत्म होने के बाद सभी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. जिसमें से 4 आरोपियों की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई. सुनवाई खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को टीम अपने साथ ले गई है.

NEET पेपर लीक के 7 आरोपियों की पेशी
NEET पेपर लीक के 7 आरोपियों की पेशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 3:53 PM IST

7 आरोपियों की CBI कोर्ट में पेशी (ETV Bharat)

पटना:नीट पेपर लीक मामले में बिहार और झारखंड से गिरफ्तार हुए सात आरोपियों की आज रिमांड खत्म हो रही थी. ऐसे में सभी को मेडिकल टेस्ट के बाद पटना के सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. इनमें से चार की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है.

7 आरोपियों की CBI कोर्ट में पेशी: इससे पहले गुरुवार सुबह सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसके बाद इन्हें पटना में CBI कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. आरोपियों में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज, जमालुद्दीन, चिंटू, मुकेश, मनीष प्रकाश और आशुतोष शामिल हैं.

इन 4 आरोपियों की रिमांड बढ़ी:नीट पेपर लीक मामले में लगातार सीबीआई की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम ने धनबाद से प्रश्न पत्र लिख मामले के साजिशकर्ता अमन सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसे आज पटना के सिविल कोर्ट में सीबीआई की टीम ने पेश किया है. कुछ दिन पहले ही हजारीबाग के ओवैसी स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन को सीबीआई की टीम ने रिमांड पर रखा था जिनकी डिमांड अवधि आज खत्म हुई, जिसके बाद फिर से सीबीआई की टीम ने अमन सिंह सहित इन तीनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है.

आज खत्म हो रही थी रिमांड: वहीं कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंपने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि सीबीआई की टीम ने पहले ही हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और एक पत्रकार और मुकेश मनीष प्रकाश और आशुतोष को रिमांड पर लिया था. सीबीआई की टीम के द्वारा मनीष प्रकाश, मुकेश और आशुतोष को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था. वहीं अमन सिंह के साथ-साथ वाइस प्रिंसिपल और जमालुद्दीन को चार दिन के रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया है.

धनबाद से अमन को किया गया था गिरफ्तार: सीबीआई के वकील अमित कुमार ने सीबीआई के अधिकारियों के साथ मिलकर अमन के रिमांड का आवेदन कोर्ट में दिया था और रिमांड की मांग की गई थी. इसके बाद कोर्ट ने अमन को चार दिन के डिमांड पर सीबीआई को सौंपने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि अमन का नाम बार-बार पूछताछ में आ रहा था जिसके बाद देर शाम मंगलवार को अमन को धनबाद से गिरफ्तार किया गया. वहीं बंटी फरार हो गया.

एडीजी एन एच खान दिल्ली रवाना: गौरतलब है कि आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी एन एच खान भी आज नीट पेपर लीक मामले से संबंधित सभी कागजात और फाइल लेकर दिल्ली रवाना हुए हैं. 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर मामले की सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें-

'नीट पेपर लीक संस्थागत करप्शन है इसमें बीजेपी और जदयू के नेता शामिल'- जगदानंद सिंह - Jagadanand Singh

'पेपर लीक की 'कंपनी' चलाता है संजीव मुखिया, सैलरी पर रखे गये सॉल्वर गैंग'.. नीट केस में CBI पूछताछ में खुलासा - NEET leak paper case

Last Updated : Jul 4, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details