नई दिल्ली: ज्ञानपीठ पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी गई है. ज्ञानपीठ चयन समिति ने शनिवार को इसी घोषणा दो नामें के साथ की है. बता दें, प्रसिद्ध उर्दू कवि गुलज़ार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार लिए नॉमिनेट किया गया है. इस बार संस्कृत के लिए संस्कृत के लिए जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को और उर्दू के लिए गुलजार को सम्मानित किया जाएगा.
कौन हैं गुलजार
गुलजार हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और इस युग के बेहतरीन उर्दू कवियों में से एक माने जाते हैं. इससे पहले उन्हें अपने काम के लिए साल 2002 में उर्दू के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार, साल 2013 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और साल 2004 में पद्म भूषण और कम से कम पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं. बता दें, गुलजार भारत के मशहूर गीतकारों में से एक हैं.