राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जैसलमेर में वित्त विशेषज्ञों का महाकुंभ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लेंगी प्री बजट बैठक, कल होगी GST काउंसिल की बैठक - GST COUNCIL MEET

20 व 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में आयोजित होने जा रही है.

जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की बैठक
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की बैठक (फोटो ईटीवी भारत जैसलमेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 10 hours ago

जैसलमेर. केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज जैसलमेर आएंगी. वित्त मंत्री 20 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी. यहां वे होटल मेरियट में अपरान्ह 4:00 बजे से 7:30 बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में शामिल होंगी. सीतारमण जैसलमेर में रात्रि विश्राम करेंगी और 21 दिसम्बर को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी.

जैसलमेर में 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक :21 दिसम्बर को, निर्मला सीतारमण होटल मेरियट में 11:00 बजे से 1:45 बजे तक 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी, फिर दोपहर 4:30 बजे से दूसरे सत्र में शामिल होंगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री, उप मुख्यमंत्री, और अन्य प्रमुख अधिकारी भी भाग लेंगे. वित्त मंत्री सीतारमण 22 दिसम्बर को 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

पढ़ें: जैसलमेर में कल से होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता

वीआईपी और वीवीआईपी के दौरे : इस बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत और अन्य प्रमुख नेता जैसलमेर पहुंचेंगे. दीया कुमारी जैसलमेर में तीन दिन रुकेंगी, जबकि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 21 दिसम्बर को जैसलमेर पहुंचेंगे. इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, गोवा के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रमोद सावंत, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई अन्य मुख्यमंत्री और मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. साथ ही एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मी, तेलंगाना के डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नागालैंड के डिप्टी सीएम टीआर जेलियांग, भारत सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर डॉ. वी. अंनता नागेश्वरन, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सपाराम रंजन सिंह, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी जैसलमेर पहुचेंगे. वहीं राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी के साथ-साथ पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी जैसलमेर पहुंच रहे हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम : इस बैठक के दौरान जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है. इस महत्वपूर्ण आयोजन के मद्देनज़र लगभग 2000 पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा तंत्र की निगरानी जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार और जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी करेंगे. जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के जैसलमेर दौरे के दौरान राजस्थान की आथित्य की गौरवपूर्ण परम्परा को अक्षुण्ण रखा जाएगा ताकि सभी जैसलमेर से मधुर स्मृति के साथ लौटें. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी अतिथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और जैसलमेर की आस्थापना को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.

पढ़ें: जयपुर में जुट रहे देश भर के महापौर, स्वागत में किया गया 'प्रेम रामायण' का मंचन

संपूर्ण क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित : 20 और 21 दिसम्बर को जैसलमेर में आयोजित हो रही जीएसटी परिषद की बैठक और वीआईपी यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह ने जैसलमेर जिला मुख्यालय को संपूर्ण क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है. यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है.

जारी आदेश के अनुसार, इन दो दिनों के दौरान किसी भी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे आदि की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश 20 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 6 बजे से लागू होकर 21 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा. यदि इस आदेश का उल्लंघन किया गया, तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 233 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम वीआईपी यात्रा और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि सभी अतिथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details