जैसलमेर. केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज जैसलमेर आएंगी. वित्त मंत्री 20 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी. यहां वे होटल मेरियट में अपरान्ह 4:00 बजे से 7:30 बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में शामिल होंगी. सीतारमण जैसलमेर में रात्रि विश्राम करेंगी और 21 दिसम्बर को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी.
जैसलमेर में 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक :21 दिसम्बर को, निर्मला सीतारमण होटल मेरियट में 11:00 बजे से 1:45 बजे तक 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी, फिर दोपहर 4:30 बजे से दूसरे सत्र में शामिल होंगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री, उप मुख्यमंत्री, और अन्य प्रमुख अधिकारी भी भाग लेंगे. वित्त मंत्री सीतारमण 22 दिसम्बर को 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
पढ़ें: जैसलमेर में कल से होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता
वीआईपी और वीवीआईपी के दौरे : इस बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत और अन्य प्रमुख नेता जैसलमेर पहुंचेंगे. दीया कुमारी जैसलमेर में तीन दिन रुकेंगी, जबकि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 21 दिसम्बर को जैसलमेर पहुंचेंगे. इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, गोवा के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रमोद सावंत, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई अन्य मुख्यमंत्री और मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. साथ ही एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मी, तेलंगाना के डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नागालैंड के डिप्टी सीएम टीआर जेलियांग, भारत सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर डॉ. वी. अंनता नागेश्वरन, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सपाराम रंजन सिंह, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी जैसलमेर पहुचेंगे. वहीं राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी के साथ-साथ पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी जैसलमेर पहुंच रहे हैं.