गुवाहाटी:असम सरकार ने कहा कि इस साल जनवरी से अब तक 54 बांग्लादेशी नागरिकों ने असम में प्रवेश करने का प्रयास किया है. वहीं, असम की सीमा से लगे अलग-अलग इलाकों में कई बांग्लादेशी प्रवासियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने असम में अवैध विदेशियों की पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि, राज्य पुलिस ने कई मौकों पर बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ को फिर से रोका है.
बांग्लादेशी नागरिक के भारत में घुसने की कोशिश नाकाम
असम पुलिस ने रविवार को एक बार फिर दो बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. हिरासत में लिए गए दो बांग्लादेशी नागरिकों ने रविवार रात करीमगंज में भारत-बागंलादेश सीमा पर असम में घुसपैठ करने की कोशिश की. घुसपैठियों की पहचान शहादत हुसैन और प्रियंका गेन के तौर पर हुई है. दोनों को करीमगंज में भारत-बांग्लादेश बार्डर पर हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, बाद में दोनों घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेज दिया गया.
सीमा पार से घुसपैठ एक गंभीर खतरा, सावधान रहने की जरूरत, सीएम ने कहा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को एक्स पोस्ट में कहा कि, भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को असम पुलिस ने उनके देश वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि, पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है. सीएम ने सीमा पार से होने वाले घुसपैठ को देश के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इससे सतर्क रहने को कहा है.