कोलकाता:लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजरएक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक सहित कुल 42 उम्मीदवारों ने 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं बुधवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 17 लोगों ने राज्य के उत्तरी भाग जैसे कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने कागजात जमा किए.
अधिकारी ने कहा कि प्रमाणिक के अलावा टीएमसी उम्मीदवार जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 18 उम्मीदवारों में से थे.
बता दें 11 प्रतियोगियों में से अलीपुरद्वार में टीएमसी उम्मीदवार प्रकाश चिक बड़ाईक और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिग्गा जो मदारीहाट से पार्टी विधायक हैं ने अपना नामांकन पत्र जमा किया था. जलपाईगुड़ी में कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, इनमें से प्रमुख लोगों में बीजेपी के जयंत कुमार रॉय और टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय शामिल हैं.