दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत - Kishtwar Road Accident - KISHTWAR ROAD ACCIDENT

Kishtwar Road Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार की शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिले के दच्छन इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को भर्ती कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 1:42 PM IST

किश्तवाड़:जम्मू-कश्मीर केकिश्तवाड़-दच्छन मार्ग पर दच्छन से आगे तंदर हॉर्नी नाले में एक कार फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे एक और सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. दुर्घटना के समय परिवार के छह सदस्य कार में यात्रा कर रहे थे. इन छह में से चार की मौत हो गई, जिनमें एक महिला, उसकी दो बेटियां और एक नाबालिग बेटा शामिल है.

पुलिस ने प्रेस रिपोर्ट में कहा कि श्रीनगर से दच्छन जा रही एक कार, जेके01के 5426, सड़क से फिसलकर नाले में गहरी खाई में गिर गई, जिससे परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर स्थानीय लोग, स्वयंसेवक और पुलिस मौके पर पहुंचे और तीन शवों और तीन घायलों को खाई से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, इफ्लाल वानी की बेटी राडिया वानी नामक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या चार हो गई.

पुलिस ने इफ़्लाल वानी की पत्नी फातिमा बेगम, रिडिया वानी, मदीहिया वानी और अल्तमश वानी की पहचान की है, जो सभी सौंदर दचान के निवासी हैं. जिला अस्पताल किश्तवाड़ के अस्पताल अधिकारियों ने दो घायलों की पहचान परिवार के मुखिया इफ्लाल वानी और उनकी बेटी खदीजा वानी के रूप में की है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details