उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पेट में छिपाकर शारजाह से लाए 2 किलो गोल्ड; कस्टम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर दबोचा, कस्टडी से फरार हो गए 36 तस्कर - LUCKNOW CUSTOM GOLD SMUGGLING - LUCKNOW CUSTOM GOLD SMUGGLING

लखनऊ में कस्टम अफसरों की लापरवाही के चलते एयरपोर्ट में पुलिस हिरासत से 36 गोल्ड स्मगलर्स फरार होने में कामयाब हो गए.कस्टम अफसरों ने इस मामले को दो दिनों तक छुपाकर रखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 7:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सनसनीखेज मामला सामने आया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की गिरफ्त से 36 सोने के तस्कर फरार हो गए. इन तस्करों को डीआरआई के इनपुट पर सोमवार को शारजहां से आई फ्लाइट से निकलते वक्त जांच के लिए रोका गया था. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध सिगरेट, कैश मिला था. इसके अलावा तस्करों ने पेट में करीब दो किलों सोना छिपाया था. कस्टम ने पहले तो दो दिनों तक मामला छुपाए रखा, लेकिन बुधवार को पुलिस को इस मामले की तहरीर दी गई.

2 दिन तक कस्टम की टीम 36 लोगों से करती रही पूछताछ:सोमवार को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने लखनऊ एयरपोर्ट के कस्टम अफसरों को इनपुट दिया था कि, लखनऊ शारजहां फ्लाइट से कुछ लोग गोल्ड और सिगरेट तस्करी कर आ रहे है. जिस पर कस्टम अधिकारियों ने सोमवार सुबह 7:10 पर फ्लाइट से उतरे करीब 36 लोगों को हिरासत में लेकर जांच की थी. इनमें छह लोगों के पास से कस्टम अधिकारियों ने करीब साढ़े तीन करोड़ की अवैध सिगरेट, 25 लाख रुपये कैश बरामद किया था. इन सभी 36 लोगों का जब एक्सरे कराया गया, तो उनके पेट में सोना मिला, जिसे वे तस्करी कर लाए थे.

इसे भी पढ़े-गोल्ड स्मगलर के लिए लखनऊ बना हब, जानिए तीन सालों में कितना पकड़ा गया सोना

तबियत का बहाना कर कस्टम और CISF को चकमा दे हो गए फरार:कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, छह लोगों के पास से कैश, सोना बरामद होने के बाद अन्य तीस लोगों की जांच के लिए उन्हे xray कराने के लिए जैसे ही ले जाया जा रहा था, उसमें एक यात्री की तबियत खराब हो गई. जिस पर सभी तस्कर कस्टम अधिकारियों से उसका इलाज करवाने के लिए कहने लगे. इसी बीच सभी 36 तस्कर कस्टम और सीआईएसएफ को चकमा देकर फरार हो गए.

दो दिन तक कस्टम अफसर छुपाते रहे मामला:एडीसीपी साउथ शशांक सिंह के मुताबिक, मंगलवार रात कस्टम अधिकारियों ने सरोजनीनगर थाने के इंस्पेक्टर को एयरपोर्ट बुलाया था. जहां उन्हें जानकारी दी गई थी कि, सोमवार को सुबह पकड़े गए सोने के तस्कर हिरासत से फरार हो गए है. इंस्पेक्टर ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी, लेकिन कस्टम अधिकारियों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी. अब आज कस्टम अफसरों ने तहरीर दी है. एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है. एडीसीपी के मुताबिक फरार सभी तस्कर रामपुर टांडा के रहने वाले थे.

यह भी पढ़े-लखनऊ पर लग रहा गोल्ड स्मगलर हब बनने का ठप्पा, एयरपोर्ट पर कहां से आ रहा इतना सोना, पढ़िए डिटेल

Last Updated : Apr 3, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details