उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कार में 4 घंटे तक बंद रही 3 साल की बच्ची, दम घुटने से मौत, परिजनों का आरोप- घुमाने ले गया था लांस नायक, करने लगा पार्टी - MEERUT LOCKED CAR GIRL DIED

LOCKED CAR GIRL DIED : मेरठ छावनी में तैनात है पिता. हरियाणा का रहने वाला है परिवार. पुलिस ने दफनाई गई लाश को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बच्ची के पिता ने थाने में पहुंचकर दी तहरीर.
बच्ची के पिता ने थाने में पहुंचकर दी तहरीर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 11:39 AM IST

मेरठ :कार में 4 घंटे तक बंद रहने के कारण दम घुटने से 3 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि सेना में तैनात एक लांस नायक उनकी बेटी को कार से घुमाने ले गया था. कंकरखेड़ा इलाके में रोहटा रोड पर वह बच्ची को कार में लॉक कर दोस्तों के साथ पार्टी करने लगा. उसे बच्ची का ध्यान ही नहीं रहा. करीब 4 घंटे के बाद वह भागकर पहुंचा, लेकिन तब बच्ची की मौत हो चुकी थी. बच्ची के पिता भी सेना में हैं. वर्तिका उनकी इकलौती बच्ची थी. उन्होंने लांस नायक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Video Credit; ETV Bharat)

हरियाणा के जींद जिले के निडानी गांव के रहने वाले सोमवीर पुनिया सेना में हैं. उनकी तैनाती मेरठ छावनी में ही है. मंगलवार को वह कंकरखेड़ा थाने पहुंचे. तहरीर देकर आरोप लगाया कि परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 3 साल की बेटी वर्तिका है. वह कंकरखेड़ा के आर्मी कॉलोनी राजेश एन्क्लेव में रहते हैं. उनके क्वार्टर में हिमाचल के विलासपुर के लदरौर के गांल तादून निवासी लांस नायक नरेश कौशिक भी रहते हैं. वह भी मेरठ छावनी में तैनात हैं.

बच्ची को कार से घुमाने ले गया था लांस नायक :सोमवीर ने आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर को उनकी बेटी वर्तिका घर के बाहर खेल रही थी. इस बीच सुबह 10.15 बजे नरेश उसे अपने साथ कार से घुमाने के लिए लेकर निकल पड़ा. नरेश बच्ची को लेकर रोहटा रोड पहुंचा. नरेश शराब पीने का आदी है. वह वर्तिका को कार में लॉक कर दोस्तों के साथ शराब ठेके पर पार्टी कर रहा था. वह बच्ची को भूल गया. दोपहर 2 बजे तक उसे बच्ची का ध्यान ही नहीं आया. इस बीच दम घुटने से बच्ची की हालत बिगड़ गई.

परिवार के फोन करने पर आया ध्यान :वहीं दूसरी ओर बच्ची के नजर न आने पर परिवार के लोग उसकी तलाश करने लगे. आसपास के लोगों ने बताया कि बच्ची को नरेश अपनी कार में बैठाकर ले गया है. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने नरेश को फोन किया तो उसने बताया कि वह ड्यूटी पर आ गया है. बच्ची कार में है. परिवार के फोन करने पर ही उसे बच्ची का ध्यान आया. लांस नायक मौके पर पहुंचा. परिवार ने कार खोलकर देखा तो बच्ची बेहोश थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों नेमृत घोषित कर दिया.

थाने में पिता की ओर से दी गई तहरीर. (Photo Credit; ETV Bharat)

सेना के अफसरों तक पहुंचा मामला :एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि लांस नायक नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है. सेना के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है. नरेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं बच्ची के रिश्तेदार कृष्ण ने बताया कि लांस नायक की लापरवाही से ही बच्ची की मौत हुई. 4 घंटे तक उसे बच्ची का ख्याल ही नहीं आया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सोमवीर ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को नरेश कौशिक बिना बताए अपने साथ ले गया था. वह नशे का आदी है. बेटी को अपनी गाड़ी में छोड़कर वह शराब पीने चला गया था. बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची को परिजनों ने घटना के दिन दफना दिया था. मंगलवार को बच्ची की लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

19 नवंबर को मनाया जाना था बच्ची का जन्मदिन :सोमवीर ने पुलिस को बताया कि वर्तिका उनकी इकलौती बेटी थी. उनके और बच्चे नहीं है. 19 नवंबर को उसका जन्मदिन आने वाला था.परिवार में इस खास दिन के लिए प्लान बना रखा था. अब बेटी की मौत के बाद से मां सदमे में है. परिवार के सभी लोग बेटी को याद कर रो-रहे हैं.

दो महीने पहले इटावा में भी हुई थी घटना :इटावा के खतौली इलाके के जोरावरपुर गांव में भी दो महीने पहले इसी तरह की घटना हुई थी. परिवार के लोग एक शादी समारोह में चले गए थे. खेलते-खेलते 3 साल की बच्ची कार में चली गई. खेल-खेल में उसने कार के गेट को लॉक कर लिया. काफी देर तक नजर न आने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. काफी देर बाद उन्होंने कार का गेट खोला तो दम घुटने से बच्ची की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें :खेलते-खेलते कार में लॉक हो गए 2 बच्चे, कोई नहीं सुन पाया उनकी चीख, प्रचंड गर्मी में दम घुटने से दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details