झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 3.6 तीव्रता

झारखंड में भूकंप आया है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. कई घरों में दरारें आने की भी खबर है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (EARTHQUAKE IN JHARKHAND)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

रांची: झारखंड के कई जिलों में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से कुछ घरों में दरारें आने की भी खबर है. हालांकि, गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भूकंप का केंद्र खूंटी में बताया जा रहा है. वहीं रांची, पश्चिमी सिंंहभूम और सरायकेला जिले के भी कुछ हिस्सों में इसके झटके महसूस किए गए.

मौसम केंद्र रांची के अनुसार, खूंटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र खूंटी था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया है.

वहीं खूंटी के साथ ही चाईबासा और चक्रधरपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में भूकंप के झटके महसूस होने तक लोग सहमे रहे. कुछ लोग भूकंप महसूस कर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, दो जिलों में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि खरसावां में भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 थी, जिसके कारण कुछ घरों में हल्की दरारें आ गई हैं.

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details