उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

म्यांमार में बंधक बनाये गये 24 उत्तराखंडी, नौकरी के बहाने की गई धोखाधड़ी, अब फर्जी कॉल सेंटर के जाल में फंसे - Uttarakhand People trapped Myanmar

Fake call centers in Myanmar, Uttarakhand People trapped Myanmar म्यांमार में उत्तराखंड के 24 लोगों को बंधक बनाया गया है. इन लोगों से नौकरी के बहाने धोखाधड़ी की गई. जिसके बाद उन्हें थाईलैंड बुलाया गया. अब ये सभी फर्जी कॉल सेंटर के जाल में फंस गये हैं. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इनकी वापसी के लिए विदेश मंत्री से बात की है.

Etv Bharat
म्यांमार में बंधक बनाये गये 24 उत्तराखंडी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 9:48 PM IST

देहरादून: म्यांमार में चल रहे फर्जी कॉल सेंटरों में देश के तमाम लोगों को अगवा कर जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है. इन्ही कॉल सेंटर्स में काम करने के लिए उत्तराखंड के भी 24 लोगों को अगवा किया गया है. इन सभी को कॉल सेंटर में काम करने के लिए जबरदस्ती मजबूर किया जा रहा है. इन 24 लोगों में 15 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से करीब 20 लोगों को थाईलैंड में अगवा कर लिया गया. इसके बाद मई महीने में उन्हें घोटाले के कॉल सेंटर में काम करने के लिए बंदूक की नोंक पर म्यांमार ले जाया गया. उन सभी को आईटी और रेस्टोरेंट में नौकरी दिलाने का दावा कर थाईलैंड ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि वे दुनिया भर के उन लोगों के साथ ठगी करेंगे, जो सेवानिवृत्त हैं और जिनके नाम पर सिर्फ़ पेंशन है.

सीएम ने फोन पर विदेश मंत्री से बातचीत करते हुए स्थिति की जानकारी दी. साथ ही बताया कि म्यांमार के कॉल सेंटरों में उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर लिया गया है. म्यांमार में उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. जिसके चलते पीड़ितों के परिजनों को परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है. इस घटना से उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है. जिसको देखते हुए सीएम धामी ने विदेश मंत्री से सहायता की अपेक्षा की है.

पढे़ं-अचानक क्यों हुई बीजेपी नेताओं की सीएम धामी से मुलाकात, जानिए धन सिंह रावत की तस्वीर पर कांग्रेस ने क्या कहा? - BJP Leader Met CM Dhami


ABOUT THE AUTHOR

...view details