कोलकाता:पिछले दो महीने में 24 लाख यात्रियों ने अंडरवॉटर मेट्रो में सफर किया है. रेलवे की तरफ से यह बात कही गई है. कोलकाता मेट्रो रेलवे ने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक पोस्ट में कहा कि पिछले दो महीनों में लगभग 24 लाख यात्रियों ने कोलकाता और हावड़ा के जुड़वां शहरों को जोड़ने वाले मेट्रो रेलवे के नए लॉन्च किए गए अंडरवॉटर मेट्रो से यात्रा की है.
इस अवधि के दौरान 24 लाख यात्रियों ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के हावड़ा मैदान एस्प्लेनेड कॉरिडोर (ग्रीन लाइन 2) में यात्रा की, जिसका एक हिस्सा गंगा नदी के नीचे चलता है. बयान में कहा गया है कि मेट्रो रेलवे ने इस अवधि के दौरान उस खंड पर 3.40 करोड़ रुपये कमाए. हावड़ा मेट्रो स्टेशन पिछले दो महीनों के दौरान कॉरिडोर का सबसे व्यस्त स्टेशन रहा है.
इस स्टेशन पर 11.67 लाख यात्री संख्या दर्ज की गई है जो इस कॉरिडोर के सभी स्टेशनों के बीच सबसे अधिक यात्री संख्या है. ऑरेंज लाइन पर पिछले दो महीने में 55 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया और मेट्रो को 11.64 लाख रुपये की कमाई हुई है.