नई दिल्ली: पूरे देश में सर्दी का असर देखा जा रहा है. घने कोहरे और शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसका असर रेलगाड़ियों पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से पहुंच रही हैं. वहीं, कुछ ट्रेनें कैंसिल भी कर दी गई हैं. ऐसे में लोगों को स्टेशन जाने से पहले जानकारी लेना जरूरी हो जाता है. कोहरे और जीरो विजिबिलिटी के चलते ऐसा हो रहा है.
आज बुधवार 25 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से करीब 20 रेलगाड़ियां देरी से चली हैं. जिनमें मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस और दक्षिण एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं. वहीं, 40 से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रेनों के करेंट स्टेट्स देखकर ही स्टेशन जाने की सलाह दी गई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 5:30 बजे घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई.
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस, दुर्ग से दिल्ली जाने वाली दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और जबलपुर से दिल्ली जाने वाली जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल हैं.