महबूबनगर:राज्य केमहबूबनगर जिले में जानवरों के खिलाफ बर्बरता का मामला सामने आया है. किसी सिरफिरे ने 20 आवारा कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आखिर किन वजहों से ऐसे क्रूर अपराध को अंजाम दिया इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है.
तेलंगाना: 20 आवारा कुत्तों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - 20 आवारा कुत्तों को गोली मारी
Telangana 20 dogs shot dead: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में 20 आवारा कुत्तों को गोली मारने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
![तेलंगाना: 20 आवारा कुत्तों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 20 stray dogs were shot dead with a gun in mahbubnagar district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2024/1200-675-20773536-thumbnail-16x9-dog.jpg)
Published : Feb 17, 2024, 1:45 PM IST
जानकारी के अनुसार महबूबनगर जिले के अद्दाकुला मंडल के पोन्नाकल में बृहस्पतिवार रात अज्ञात लोगों द्वारा आवारा कुत्तों को गोली मारकर हत्या करने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. आधी रात को गांव के 20 बेजुबान प्राणियों को बंदूक से गोली मारने वाले बदमाशों ने यह हमला क्यों किया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
अडाकुला एसएसआई श्रीनिवासुलु की निगरानी में पुलिस ने शुक्रवार को ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की. बाद में एक पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में महबूबनगर में उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां सड़कों पर कुत्तों पर हमला किया गया. गांव के पास डंपिंग यार्ड में 12 नर और 8 मादा कुत्तों के शवों का पोस्टमार्टम मंडल पशुचिकित्सक राजेशखन्ना की निगरानी में किया गया. नमूने एकत्र किए गए और परीक्षण के लिए हैदराबाद की फोरेंसिक लैब में भेजे गए. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि चारों घायल कुत्तों को इंजेक्शन देकर इलाज किया गया. भूतपुर सीआई रामकृष्ण ने बताया कि पोन्नाकल सचिव विजयरामाराजू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.