उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, इंजन और गार्ड का डिब्बा बेपटरी, दोनों के लोको पायलट घायल - FATEHPUR GOODS TRAINS ACCIDENT

रेड सिग्नल पर खड़ी थी मालगाड़ी, पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने तेजी से मारी टक्कर.

यूपी के फतेहपुर में 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गई.
यूपी के फतेहपुर में 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 11:08 AM IST

फतेहपुर :डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसा मंंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन समेत गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया. जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, उस पर केवल मालगाड़ियां ही चलती हैं. हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

फतेहपुर में दो मालगाड़ियों में टक्कर. (Video Credit; ETV Bharat)

रेल मंत्रालय के अधीन कंपनी डीएफसीसीआईएल (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की ओर से बनाए ट्रैक पर सुबह एक मालगाड़ी खड़ी थी. सिग्नल रेड था. इस दौरान कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पास पांभीपुर में पीछे से तेजी से आकर दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा बेपटरी होकर रेलवे लाइन के किनारे पहुंच गया.

जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ, उस पर केवल मालगाड़ियां ही चलती हैं. इससे हादसे का यात्री ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. नजदीकी सरकारी अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है. रेलवे के कई सीनियर अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

हादसे के चलते व्यावसायिक कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित है. कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया है. कुछ के रूट बदल दिए गए हैं. रेलवे प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है.

अतिरिक्त महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे जेएस लाकड़ा ने बताया कि यह मानवीय चूक का मामला लग रहा है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी. फिलहाल जल्द से जल्द ट्रैक खाली कराना ही पहली प्राथिमकता है. वहीं फतेहपुर खागा स्थित हरदों के सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि 2 लोग घायल आए थे. उनके नाम अनुज राज (28) व शिव शंकर यादव (35) हैं. इलाजके बाद दोनों चले गए.

वहीं जूनियर इंजीनियर ज्ञान चंद्र ने बताया कि हमें हमारे अफसर के जरिए हादसे की सूचना मिली. टावर वैगन को निकलवाया गया. यहां आने के बाद पता चला कि दो मालगाड़ियों में टक्कर हुई है. हादसे से ऊपर के तार भी टूट चुके हैं.

यह भी पढ़ें :झांसी में एक ही डिब्बा दो बार पटरी से उतरा; वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें हुईं लेट, रेल यातायात प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details