उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कटी पतंग लूटने के चक्कर में ट्रेन से कट गए 2 बच्चे, भागते-भागते रेलवे लाइन पर पहुंचे, मौके पर ही मौत - Bareilly Kite Incident - BAREILLY KITE INCIDENT

बरेली में पतंग लूटने के प्रयास में बड़ा हादसा हो गया. 2 बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों पतंग के पीछे दौड़ रहे थे. दोनों रेलवे लाइन पर आती ट्रेन को नहीं देख पाए. इससे हादसा हो गया.

BAREILLY KITE INCIDENT
BAREILLY KITE INCIDENT

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 10:03 AM IST

बरेली : रेलवे लाइन के पास कटी पतंग लूटने के चक्कर में 2 बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना रविवार की देर शाम सीबीगंज के मिलक रोठा गांव के पास हुई. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव परसोना गांव निवासी 8 वर्षीय फैज और महेशपुर गांव का रहने वाला 12 वर्षीय साजिद रविवार की देर शाम मिलक रोठा गांव के पास रेलवे लाइन किनारे खेल रहे थे. यहां आसपास के अन्य बच्चे पतंग उड़ाते हैं. इसके बाद कटी पतंग को लूटने के फेर में दौड़ लगाते हैं. शाम को फैज और साजिद एक पतंग को लूटने के लिए भागे.

Bareilly Kite Incident

पंतग के पीछे भागते-भागते वे रेलवे लाइन पर पहुंच गए. पूरा ध्यान पतंग पर होने की वजह से वह ट्रैक पर आती हुई ट्रेन को नहीं देख पाए. इससे दोनों ट्रेन से कट गए. मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सीबीगंज थाने की पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Bareilly Kite Incident

सीबीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि साजिद अपनी ननिहाल में अपने नाना के घर पर रह रहा था जबकि फैज अपने भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था. दोनों बच्चे गरीब परिवार से थे. उनके पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर हादसाः अब तक 15 मजदूरों को मलबे से निकाला, कई के अभी भी दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details