दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज पर दौड़ी ट्रेन, रेल मंत्री ने सफल ट्रायल का शेयर किया वीडियो - Chenab Bridge 1st trial train run - CHENAB BRIDGE 1ST TRIAL TRAIN RUN

Chenab rail Bridge : रेलवे की ओर से देश के लिए गर्व करने वाली खबर सामने आई है.रेलवे ने जम्मू कश्मीर में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर ट्रायल रन किया है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसका वीडियो पोस्ट किया है.

Chenab rail Bridge
चिनाब रेल ब्रिज (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:14 PM IST

हैदराबाद : भारतीय रेल ने संगलदान से रियासी तक इलेक्ट्रिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसमें चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे स्टील आर्च रेल ब्रिज को पार करना भी शामिल है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रायल रन का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है. रेल मंत्री ने लिखा, 'पहली ट्रायल ट्रेन संगलदान से रियासी तक सफलतापूर्वक चली है, जिसमें चिनाब ब्रिज को पार करना भी शामिल है. यूएसबीआरएल के लिए सभी निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुके हैं, केवल सुरंग नं. 1 आंशिक रूप से अधूरी है.'

इससे पहले एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि जैसे-जैसे मंत्रालय अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना के करीब पहुंच रहा है, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) डी सी देशवाल 46 किलोमीटर लंबे संगलदान-रियासी खंड का दो दिवसीय निरीक्षण करेंगे. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार, निरीक्षण 27 और 28 जून को निर्धारित है. कुमार ने आश्वासन दिया कि सीआरएस निरीक्षण से पहले आवश्यक कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

चिनाब ब्रिज ऊंचाई से ऐसा दिखता है (ANI)

रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन के सफल परीक्षण के बाद संगलदान और रियासी के बीच उद्घाटन ट्रेन 30 जून को चलने की संभावना है. पिछले महीने, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं का आकलन करने के लिए चिनाब ब्रिज और बक्कल-दुग्गर-सावलकोट-संगलदान खंड का निरीक्षण किया था.

चिनाब ब्रिज (ANI)

272 किलोमीटर की है यूएसबीआरएल परियोजना : उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना 272 किलोमीटर की है. इसे 1997 में मंजूरी दी गई थी. 1997 में अपनी शुरुआत के बाद से इस पर 209 किलोमीटर की दूरी का काम हो चुका है. रियासी और कटरा के बीच शेष 17 किलोमीटर की दूरी इस साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है, जो अंततः कश्मीर को बाकी हिस्सों से जोड़ देगी.

एफिल टावर से भी ऊंचा है चिनाब ब्रिज (ANI)

एफिल टावर से भी ऊंचा है चिनाब ब्रिज :चिनाब रेल पुल नदी के तल से 359 मीटर ऊपर और एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन इस पुल को पर्यटक आकर्षण के रूप में विकसित करने की योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें

यात्रियों को होगी सहूलियत, विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज से कटरा-बनिहाल के बीच चलेगी ट्रेन

Last Updated : Jun 16, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details