अमृतसर: एक नौजवान जो बिहार का है, जिसने सबको दिखा दिया कि देशभक्ति का जज्बा क्या होता है. देश के नौजवानों की क्या हैसियत है? 18 साल के अमर कुमार मंडल तिरंगा लेकर करीब 2001 किलोमीटर दौड़कर अटारी पहुंचे. जानकारी के अनुसार इस नौजवान ने 15 जुलाई को अररिया बिहार से अपनी यात्रा शुरू की थी और गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर अटारी बाघा बॉर्डर पर पहुंचा.
मुश्किलों का किया सामना: इस नौजवान का नाम अमर कुमार मंडल है, जिसने बताया कि इस यात्रा में कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. इस दौरान खराब मौसम ने कई बार समस्या खड़ी की और रास्ते में कई जगह बारिश भी होती रही. एक बार बहुत गर्मी की वजह से रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन उनके मन में जुनून कम नहीं हुआ. आज उसी जुनून के साथ वह अटारी वाघा बॉर्डर पर पहुंचे.