धनबाद: करीब 150 कश्मीरी युवा छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कोयलांचल पहुंचे. गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 7 दिन के टूर में कश्मीरी युवा यहां पहुंचे हैं. नेहरू युवा केंद्र के आमंत्रण पर सभी कश्मीरी स्टूडेंट्स ने धनबाद के कोलियरी क्षेत्र, मैथन डेम, IIT-ISM और तोपचांची झील का भ्रमण किया.
रात्रि में सभी कश्मीरी स्टूडेंट्स विधायक राज सिन्हा की दावत में शामिल हुए. दावत में लिट्टी चोखा खाकर इस डिश की खूब तारीफ की. कश्मीरी युवाओं ने कहा झारखंड की संस्कृति अच्छी है. यहां के लोग अच्छे हैं और हम सभी ने भी जोहार कहना सीख लिया है. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर के अंदर काफी डेवलपमेंट हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि पत्थरबाजी करने वाले और लोगों को भड़काने वाले अब गायब हो गए हैं.
देशभर में एक राज्य से दूसरे राज्य के युवाओं के बीच आपसी समझ बढ़ाने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा कश्मीर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 'वतन को जानो' के तहत जम्मू-कश्मीर के छह जिले श्रीनगर, कुपवाड़ा, पुलवामा, बारामूला, बड़गांव तथा अनंतनाग से कुल डेढ़ सौ कश्मीरी युवा इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं.
कश्मीर से आये स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें झारखंड आकर काफी अच्छा लगा. लोगों का व्यवहार उन्हें काफी पसंद आया. झारखंड की संस्कृति और परंपरा के बारे में जानने का अवसर मिला. यहां उनका अभिवादन जोहार से किया गया. उनलोगो ने भी जोहार कहना सीख लिया है. उन्होंने बताया कश्मीर से धारा 370 खत्म होने से विकास कार्यों में गति आयी है.
छात्रों ने कहा कि वहां पर और सड़के बनें, कई IIT भी बने जिससे स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सभी जागरूक हुए हैं और अब यहां पत्थरबाज नहीं हैं और जो भड़काने वाले लोग वे थे गायब हो गये हैं.