राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान भाजपा के 150 नेता अब दूसरे राज्यों में संभालेंगे मोर्चा, सीएम भजनलाल और सीपी जोशी को मिली ये जिम्मेदारी - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024, राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब प्रदेश के 150 नेताओं को दूसरे राज्यों का जिम्मा सौंपा गया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कमोबेश सभी राज्यों में तो दूसरे नेताओं को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 7:18 PM IST

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रदेश भाजपा के 150 नेताओं को दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कमोबेश सभी राज्यों के दौरे पर जाएंगे तो वहीं, पार्टी दूसरे बड़े नेताओं को राज्यवार जिम्मा सौंपा गया. इसमें सबसे ज्यादा 40 नेताओं को उत्तर प्रदेश का जिम्मा दिया गया है. सभी नेताओं को तत्काल प्रभाव से तय हुए राज्यों में जाने के निर्देश दिए गे हैं. ये सभी नेता चुनाव वाले लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा, जनसंवाद, सामाजिक बैठक, सम्मेलन सहित अन्य गतिविधियों के जरिए केंद्र की योजनाओं का प्रचार करेंगे.

जानें किसे कहां का मिला जिम्मा :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कमोबेश सभी राज्यों के दौरे पर जाएंगे, जहां ये दोनों नेता चुनावी सभा के साथ भी प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में शामिल होंगे. जोशी का पहला दौरा ओडिशा से शुरू होगा, जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को पंजाब, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को हैदराबाद, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को उत्तर प्रदेश, प्रदेश कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा को उत्तर प्रदेश, चुनाव प्रबंधन समिति के नारायण पंचारिया को तेलंगाना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को तेलंगाना, कैबिनेट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उत्तर प्रदेश और तेलंगाना, जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर और भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बागड़ी को तेलंगाना, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल को उत्तर प्रदेश और ओडिशा का जिम्मा सौंपा गया है.

Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में 62.10 प्रतिशत मतदान, इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

150 नेताओं को दी जिम्मेदारी :बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, महापौर, संगठन के पदाधिकारियों सहित 150 नेताओं को प्रवास की जिम्मेदारी दी है. इसमें सबसे ज्यादा 40 नेताओं को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा तेलंगाना, ओडिशा सहित सात राज्यों की जिम्मेदारी नेताओं को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details