तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया में स्थित न्यू मार्केट में बीती रात भीषण आग लग गई. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकलकर्मियों ने कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जांच की जा रही है.
असम के न्यू मार्केट में भीषण आग, 15 दुकानें जलकर खाक - असम न्यू मार्केट में भीषण आग
Tinsukias Assam new market fire: असम के तिनसुकिया के न्यू मार्केट में भीषण आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख हो गई. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Published : Jan 29, 2024, 1:01 PM IST
तिनसुकिया में रविवार रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. शहर के न्यू मार्केट स्थित करीब आधा दर्जन छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गये. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी. इसकी जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटनास्थल से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद थी लेकिन इसे मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया.
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि दमकल गाड़ियां में पर्याप्त पानी नहीं था. इसके चलते सिर्फ पांच मिनट में पानी खत्म हो गया. बाद में दूसरी जगहों से आई दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस बीच, तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल और जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव दिलीप घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि आग लगने से संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.