नई दिल्ली:भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग दिवाली और छठ जैसे त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को लौटने लगे हैं. त्योहार के मौके पर घर लौट रहे लोगों को कोई दिक्कत न हो और इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है.
दरअसल, रेलवे ने दिवाली और छठ के मद्देनजर यात्रा की सहूलियत के लिए गोरखपुर, जयनगर, पुणे, मुंबई, उदना, सूरत, पटना, सिकंदराबाद, भागलपुर से 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के लिए सोमवार से रिजर्वेशन शुरू हो रहा है.
ट्रेनों का शेड्यूल
04034 स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 30 अक्तूबर, 2, 5 नवंबर को जयनगर के लिए चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से रात 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर पहुंचेगी. यह रात 11 बजे जयनगर पहुंचेगी.
04033 स्पेशल ट्रेन जयनगर से 1,4 और 7 नवंबर को सुबह चार बजे चलेगी और रात 7 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी.
04036 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 30 अक्तूबर, 2, 5 नवंबर 12 बजे चलकर उसी दिन 18:50 बजे कानपुर आएगी और दस मिनट रुकने के बाद सुबह 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.