दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिवाली और छठ पूजा के लिए पटरी पर दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, रिजर्वेशन शुरू, तुरंत बुक करें टिकट - SPECIAL TRAINS

दीवाली और छठ पूजा के मौके पर घर आने यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे 10 स्पेशल ट्रेन चला रही है.

दिवाली और छठ पूजा के लिए पटरी पर दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ पूजा के लिए पटरी पर दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेन (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2024, 12:19 PM IST

नई दिल्ली:भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग दिवाली और छठ जैसे त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को लौटने लगे हैं. त्योहार के मौके पर घर लौट रहे लोगों को कोई दिक्कत न हो और इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है.

दरअसल, रेलवे ने दिवाली और छठ के मद्देनजर यात्रा की सहूलियत के लिए गोरखपुर, जयनगर, पुणे, मुंबई, उदना, सूरत, पटना, सिकंदराबाद, भागलपुर से 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के लिए सोमवार से रिजर्वेशन शुरू हो रहा है.

ट्रेनों का शेड्यूल
04034 स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 30 अक्तूबर, 2, 5 नवंबर को जयनगर के लिए चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से रात 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर पहुंचेगी. यह रात 11 बजे जयनगर पहुंचेगी.

04033 स्पेशल ट्रेन जयनगर से 1,4 और 7 नवंबर को सुबह चार बजे चलेगी और रात 7 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04036 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 30 अक्तूबर, 2, 5 नवंबर 12 बजे चलकर उसी दिन 18:50 बजे कानपुर आएगी और दस मिनट रुकने के बाद सुबह 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

वहीं, 04035 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 31 अक्तूबर, 3, 6 नवंबर को पटना से शाम 6 भजकर 45 मिनट पर चलेगी और दूसरे दिन सुबह 5 बजकर 45 मिन कानपुर सेंट्रल पर पहुंची. इसके बाद ट्रेन 11 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.

01019 स्पेशल ट्रेन सीएसटीएम मुंबई से 28 अक्तूबर को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और दूसरे दिन 2 बजकर 50 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. इसके ट्रेन रात 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

01020 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 30 अक्तूबर की रात 12 बजकर 45 मिनट पर चलकर सूबह 8 बजकर10 मिनट पर कानपुर पहुंचे और फिर मुंबई के लिए रवाना होगा, जहां यह 31 अक्तूबर को सुबह 10 बजक 35 मिनट पर पहुंच जाएगी.

07175 स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 29 अक्तूबर, 5, 12 नवंबर को रात 11 बजो बजे चलेगीय यह दूसरे दिन रात 11 बजकर 15 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यही ट्रेन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

07176 स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर, 7, 14 नवंबर को गोरखपुर से सूबह 8:10 पर चलकर कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर पहंचेगी.

यह भी पढ़ें- अब कॉल पर बुक कर सकते हैं रेल टिकट, एक आवाज पर होगा पेमेंट, IRCTC लेकर आया नई सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details