उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / 

काशीपुर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा बरामद, लगाया गया लाखों का जुर्माना - raid in kashipur

Polythene in Kashipur raid काशीपुर में प्लास्टिक के सामानों की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा बरामद हुआ. जिससे लाखों का जुर्माना वसूला गया.

Polythene in Kashipur raid
काशीपुर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा बरामद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 3:47 PM IST

काशीपुर: आज काशीपुर उपजिलाधिकारी के आदेश पर नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा जब्त करते हुए लाखों रुपए का अर्थ दंड निर्धारित किया. इस दौरान मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त आधा दर्जन के करीब दुकानों पर छापेमारी के दौरान साढ़ें ₹6000 का नकद जुर्माना वसूला.

बताते चलें काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह व नगर निगम के नगर आयुक्त विवेक राय के आदेश पर काशीपुर में आज अचानक प्रशासन नगर निगम तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के संयुक्त टीम के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामानों की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बूरा बताशा गली में मुन्नी पत्नी किशन लाल निवासी मोहल्ला ओझान की दुकान में 21 बाग में 4.13 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई. इस दौरान टीम ने उनके विरुद्ध एक लाख रूपये का अर्थदंड भी निर्धारित किया.

पढे़ं-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उत्तराखंड में नहीं बिकेगी शराब, 22 जनवरी को होगा ड्राई-डे

इसके अलावा अन्य दुकानों पर भी की गई छापेमारी के दौरान 6500 का नकद अर्थदंड वसूला गया. कार्यवाही के दौरान उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे. अन्य दुकानदारों को भी प्रतिबंधित प्लास्टिक की सामानों के प्रयोग एवं बिक्री भंडारण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी, नायब तहसीलदार वन चंद्र आर्य, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी, बृजपाल, राशिद हुसैन तथा सोहनलाल शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details