85 साल की दादी की देशभक्ति देखिए, कमर में हंसिया सिर पर तिरंगे - हरघर तिरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी का अमृत महोत्सव की धूम पूरे भारतवर्ष में है. देश भर से ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं कि लोग उन्हें देखकर गर्व से भर रहे हैं तो भावुक भी हो रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक गांव से सामने आई है. यहां 85 साल की दादी सिर पर तिरंगे झंडे लिए अपने घर को जा रही हैं. इन दादी का नाम लाली देवी है. लाली देवी अल्मोड़ा जिले की रानीखेत तहसील के फयाटनोला गांव की रहने वाही हैं. उन्हें शहर की आबो-हवा और रहन सहन ज्यादा पसंद नहीं आता. इसलिए वो गांव में रहती हैं. 85 साल की उम्र में भी लाली देवी गांव में खेतों में खुद काम करती हैं. खुद लकड़ियां बीनकर लाती हैं. खुद घास काटती हैं और पानी भरती हैं. इस सब के साथ उनकी देशभक्ति का जज्बा हर किसी को रोमांचित कर रहा है. सिर पर दो तिरंगें लिए रोजाना के कामकाज के बाद घर को लौटती उनकी तस्वीर बहुत रोचक लग रही है. लाली देवी का परिवार देशभक्ति की मिसाल है. उनके बड़े बेटे देवेंद्र सिंह मावड़ी एयर इंडिया से अधिकारी पद से रिटायर हुए हैं. दूसरे नंबर के बेटे गोविंद सिंह मावड़ी पांच सितारा होटल में काम करते हैं. छोटे बेटे भूपाल सिंह मावड़ी पुलिस सेवा में हैं.