बैग पैक करिए और चलिए उत्तराखंड, 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी 1 जून को पर्यटकों को खोल दी जायेगी. पार्क प्रशासन ने 4 किमी पैदल मार्ग की मरम्मत के साथ रास्ते पर 2 पैदल पुल का निर्माणकार्य भी पूरा कर दिया है. इस साल फूलों की घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल समय से पहले खिल गए हैं. फूलों की घाटी को 2004 में यूनेस्को ने विश्व प्राकृतिक धरोहर घोषित किया था. 87.5 किमी में फैली घाटी जैव विविधता का खजाना है. यहां पर दुर्लभतम प्रजाति के फूल, पशु पक्षी, जड़ी बूटी और वनस्पतियां पाई जाती हैं. यह दुनिया की इकलौती जगह है जहाँ पर प्राकृतिक रूप से 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं. हर साल हजारों देशी विदेशी पर्यटक घाटी का दीदार करने आते हैं. फूलों की घाटी की यात्रा को लेकर वन विभाग ने कमर कस ली है. 1 जून को घांघरिया स्थित फूलों की घाटी गेट से पर्यटकों को हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा.