शिव भक्ति का रंग: गंगोत्री से रामेश्वरम धाम तक तीन साधुओं ने शुरू की कनक दंडवत यात्रा, देखें VIDEO - उत्तरकाशी ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15974654-thumbnail-3x2-ff.jpg)
सावन में शिव भक्तों के कई रंग देखने को मिलते हैं, कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी में भी देखने को मिला. मानव जन कल्याण के लिए गौ लोकधाम गंगापुर मुरैना मध्यप्रदेश के दमोदर दास, कौशल दास व मोनी बाबा उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से जल भरकर कनक दंडवत यात्रा शुरू की है. तीनों साधु गंगाजल लेकर सेतुबंध रामेश्वरम धाम के लिए निकले हैं. बारिश के बीच भी तीनों साधुओं की गंगोत्री हाईवे पर यात्रा जारी है. 29 जुलाई को गंगा जल भरकर तीनों साधुओं ने यात्रा प्रारंभ की है. यात्रा पूरी होने पर सेतुबंध रामेश्वरम धाम तमिलनाडु में जलाभिषेक किया जाएगा.