BHEL में गजराज का आतंक, CPU कार्लालय के बाहर खड़ी बाइकों पर उतारा गुस्सा - City Patrol Unit Office
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व से सटी औद्योगिक नगरी भेल में बीते कुछ दिनों से एक बार फिर गजराज ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है. कभी मेडिकल कॉलोनी तो कभी सेक्टर 1 इलाके में हाथी चहल कदमी करता नजर आ रहा है. मंगलवार सुबह गजराज ने सिटी पेट्रोलिंग यूनिट कार्यालय के बाहर खड़ी सीज की गई गाड़ियों पर अपना गुस्सा उतारना चाहा, लेकिन इससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने इसे शोर मचाकर भगा दिया.