आस्था: कांवड़िए ने पीठ पर कील गड़ाकर खींची कांवड़, देखिए VIDEO - kanwariya pulling kanwar by putting a nails on his back
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार कांवड़ मेले में श्रद्धा के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं. बीते रोज डेढ़ लाख के नोटों से बनी कांवड़ देखी गई. वहीं, एक कांवड़िया पीठ पर कील गाड़ कर कांवड़ खींचता नजर आया. कांवड़िए की पीठ से खून भी टपक रहा है. उसके पीछे साथ चल रहे कांवड़िये खून को कपड़े से पोछ रहे हैं, लेकिन शिव के प्रति शिव के भक्त ने अपनी आस्था जारी रखी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ETV भारत अपने दर्शकों और पाठकों से अपील करता है कि वो ऐसा नहीं करें, क्योंकि ये खतरनाक और जानलेवा हो सकता है.
Last Updated : Jul 21, 2022, 12:16 PM IST