उत्तराखंड@19: टूटी उम्मीदों के दर्द से कराह रही देवभूमि, चुनौती जस की तस - Development of Uttarakhand
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में हालात अब साल 2000 की तुलना में काफी बदल चुके हैं. पिछले 19 सालों में आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है तो सरकारों तक आमजन की पहुंच भी आसान हुई है. बावजूद इसके उत्तराखंड टूटी उम्मीदों के दर्द से कराह रहा है. टीस आज भी शरीर के उसी हिस्से को लेकर है, जिसके लिए अलग राज्य की दवा बनाई गई. क्या कहते हैं पिछले 19 साल के आकड़े.