...जब शिकार का पीछा करते पेड़ पर चढ़ गया गुलदार, जानिए क्या हुआ आगे - श्रीनगर गढ़वाल ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर के डांग में शिकार का पीछा करते हुए गुलदार आम के पेड़ पर जा चढ़ा लेकिन शिकार हाथ नहीं आया. जब शिकार हाथ से निकल गया तो गुलदार आम के पेड़ पर ही बैठ गया. इस बीच लोगों की नजर पेड़ में आराम फरमा रहे गुलदार पर गई तो लोग वीडियो बनाने लगे. कुछ देर बाद लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ के हो हल्ले के बाद गुलदार पास की बस्ती में जा घुसा. अब बस्ती में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.