हरिद्वार में आबादी वाले क्षेत्र में घुसा मगरमच्छ, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू - forest department caught crocodile
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15116901-thumbnail-3x2-ukl.jpg)
अभी तक आपने आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार और हाथी के आने की खबर सुनी होगी लेकिन अब मगरमच्छ (haridwar crocodile news) भी आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने लगे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के दादूपुर गोविंदपुर गांव (Crocodile in Dadupur Govindpur village) का है, जहां गांव में एक मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे अपने साथ ले गई. रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि मगरमच्छ पानी की तलाश में शायद रिहायशी इलाके में आ गया था, जिसे रेस्क्यू करने के बाद गंगा में छोड़ दिया गया है.