कोटद्वार में उफान पर पनियाली गदेरा, लोगों ने खाली किए मकान - प्रशासन
🎬 Watch Now: Feature Video
सुबह से हो रही तेज बारिश से कोटद्वार शहर के बीचोबीच बहने वाला पनियाली गदेरा फिर से उफान पर है. गदेरा के उफान पर आने से स्थानीय निवासी दहशत में हैं. बारिश को देख और नाले के उफान पर होने के कारण स्थानीय लोगों ने कमरे खाली करने शुरू कर दिए हैं. नाला विगत 2 सालों से नगर के लिए आपदा का सबब बनता आ रहा है. पूर्व में भी नाले के उफान में आने से भारी जान- माल का नुकसान हो चुका है.