प्रवासियों के दिलों में देवभूमि की याद ताजा कर रहे ये युवा, लोगों के भर आये आंसू - पलायन रोकने दो युवा कलाकारों की अनोखी मुहिम
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानीः उत्तराखंड में पलायन त्रासदी की तरह है. पहाड़ से पलायन का दर्द किसी से छुपा नहीं है. पहाड़ वीरान हो रहे हैं. गांव खाली हो रहे हैं. ऐसे में इस दर्द को यहां के लोक गायकों ने अपने गानों के जरिए बयां किया तो कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बयां किया.