श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े ने किया शाही स्नान - Shri Panchayati bada udaseen aakshara
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार में श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन ने आज तीसरा शाही स्नान किया. सबसे पहले श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतों द्वारा श्री चंद्र भगवान की पूजा की गई. मां गंगा से स्नान करने की अनुमति मांगी गई. जिसके बाद मां गंगा में वस्त्र दान किए गए. फिर सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्री महंत और नागा संन्यासियों ने स्नान किया. उसके बाद अन्य महामंडलेश्वर मां गंगा में स्नान किया.