कभी रिटायर न होने वाले फौजी राइफलमैन जसवंत सिंह की शौर्यगाथा - Rifleman Jaswant Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: साल 1965 की जंग में देवभूमि के लाल राइफल मैन जसवंत सिंह ने वीरता का एक अनोखा इतिहास लिखा. जसवंत सिंह ने खूंखार 300 चीनी सैनिकों को अकेले ही ढ़ेर कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने 72 घंटे बिना कुछ खाये पिये चीनी सेना को छकाते हुए उनके कई बंकरों को ध्वस्त किया. तीन दिनों तक अकेले चीनी सेना का सामना करते हुए जसवंत सिंह ने वीरता और देशप्रेम की ऐसी गाथा लिखी जिसका दुश्मन देश भी दीवाना है. ये जसवंत सिंह की वीरता का ही परिणाम है कि उन्हें वन मैन आर्मी के नाम से जाना जाता है. शहीद होने के बाद भी भारतीय सेना में उनको सेवारत माना जाता रहा और उन्हें लगातार पदोन्नति भी मिलती रहती है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:32 PM IST