कुम्हार की चाक पर भी लगा कोरोना का ग्रहण, देखिए ये वीडियो - Dehradun potter hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
पहले आम हिंदुस्तानियों की रसोई में कुम्हारों के बनाए मिट्टी के बर्तनों का राज चलता था. समय बदला एल्यूमीनियम और स्टील के साथ प्लास्टिक ने इनकी जगह ले ली. जो बचा था कोरोना ने उसकी कसर पूरी कर दी है. कोरोना काल में कुम्हार भी कराह रहे हैं.