उत्तरकाशी में उफनती नदी के बीच फंसी वैन, देखें वीडियो - खरादी-नगांणगांव मोटर मार्ग का संपर्क सड़क पानी की तेज धार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी के पुरोला से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. NH-94 से लगा खरादी-नगांणगांव मोटर मार्ग का संपर्क सड़क पानी की तेज धार में बह गया. पानी की तेज धार के बीच नदी पार कर रही यात्रियों की वैन बीच नदी में फंस गई. जिसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों का शोर सुनकर स्थानीय लोग नदी में कूदे और यात्रियों की जान बचाई.