पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर याद किए गए शहीद वीरेंद्र सिंह - Martyrs remembered on the second anniversary of Pulwama attack
🎬 Watch Now: Feature Video
देश आज पुलवामा आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी मना रहा है. आज पूरा देश अपने उन जांबाज जवानों के बलिदान को याद कर रहा है, जिन्होंने इस आतंकी हमले मे अपनी जान गंवा दी थी. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों में उत्तराखंड के खटीमा का लाल वीर शहीद वीरेंद्र सिंह राणा भी थे. पुलवामा शहादत के दो साल बीतने के बाद शहीद के परिवार का क्या हाल है, शहादत के समय सरकार द्वारा शहीद के परिवार से किये वायदों में सरकार कितना खरा उतरी है, क्या है शहीद वीरेंद्र के परिवार ये जानने के लिए हमारी टीम उनके घर पहुंची, आप भी सुनिये क्या कहते हैं उनके परिजन.