पुलवामा अटैक @ एक सालः शहीद के परिवार को आज भी सरकार के वादे का इंतजार - पुलवामा अटैक का एक साल
🎬 Watch Now: Feature Video
14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों की शहादत को एक साल हो जाएगी. इसी हमले में उत्तराखंड के वीर वीरेंद्र सिंह राणा भी शहीद हो गए थे. लेकिन, आज भी शहीद के परिवार को सरकार के वादे का इंतजार है.