महाशिवरात्रि: हाथ में तिरंगा और कांधे पर कांवड़, शिवभक्ति और 'राष्ट्र'भक्ति से सराबोर हरिद्वार - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2596335-1019-584e5bf3-9f0a-48a4-a9f7-23bc0e903396.jpg)
देशभर से हजारों की संख्या में भोले भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. भक्त पवित्र गंगा जल धर्मनगरी से भरकर शिवालयों में महाशिवरात्रि के दिन चढ़ाते हैं. शास्त्रों की मानें तो आदिकाल से ही महाशिवरात्रि से पहले यहां कांवड़ियों की भीड़ लगती आ रही है. हर साल भक्तों की बढ़ती संख्या के साथ यात्रा के दौरान आस्था और देश भक्ति के अनूठे रंग देखने को मिलते हैं. वहीं इस बार भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव की वजह से कांवड़ यात्रा पूरी तरह से तिरंगे में रंगी नजर आ रही है.