मसूरी में लोहड़ी की धूम, गिद्दा पर जमकर थिरके लोग - Lohri festival in Uttarakhand
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14180957-728-14180957-1642090425142.jpg)
पहाड़ों की रानी मसूरी में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मसूरी के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने लोहड़ी जलाई और अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी के साथ ही मूंगफली चढ़ाई. सभी ने लोहड़ी के इर्द-गिर्द घूमकर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी. इस दौरान युवतियां और महिलाएं पंजाबी मुटियारों के वेश में नजर आई. लोहड़ी जलाने के बाद सबने पंजाबी गानों पर जमकर गिद्दा और भांगडा किया. नगर पालिका परिषद की सभासद जसबीर कौर ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी.